03 February 2019

नए भारत का बजट | Highlights of Indian Budget 2019 | वित्तीय वर्ष 2019 के लिए इनकम टैक्स से संबंधित कुछ सामान्य जानकारी

नए भारत का बजट | Highlights of India Budget 2019 | वित्तीय वर्ष 2019 के लिए इनकम टैक्स से संबंधित कुछ सामान्य जानकारी 

Highlights of Budget India
Highlights of Budget 2019

वित्तीय वर्ष 2018- 2019 के लिए इनकम टैक्स से संबंधित कुछ सामान्य जानकारी

1- कुल सकल आय मे 40000(स्टैंडर्ड रिडक्शन) घटायें।

2- इसके बाद आवास भत्ता (यदि किराये के मकान में रहते हैं) घटायें।
3- इसके बाद धारा 80- C के तहत  निवेश, जिसमें बच्चों स्कूल की  ट्यूशन फीस, जीवन बीमा, होम लोन का प्रिंसिपल, आदि (सबको मिलाकर अधिकतम 150000 तक) घटायें।
4- यदि होम लोन लिया हैं तो आयकर की धारा 24(B) के तहत होम लोन पर एक साल में जितना ब्याज (अधिकतम 2 लाख) लगा हो, वो घटा दीजिये।
5- यदि आपने इस फाइनेंशियल ईयर में घर खरीदा हैं तो उसकी खरीद में लगने वाली स्टाम्प ड्यूटी की छूट भी मिलती हैं।
6- धारा 80- D के अंतर्गत(अन्य. स्वास्थ्य बीमा, लम्बी बीमारी का खर्च व अन्य)घटाएं।
7- दिव्यांग कर्मचारी/शिक्षक 80C के अतिरिक्त 80- U के अंतर्गत 40% से 80% तक दिव्यांगता पर 75000 और 80% अधिक की दिव्यांगता पर 125000 की अतिरिक्त छूट मिलती हैं, इसके लिए दिव्यांग प्रमाणपत्र लगाना आवश्यक हैं।
8- इसके बाद घटने से बची धनराशि कर योग्य आय होगी। इस धनराशि मे 250000 तक 0% आयकर,
250001 से 500000 तक 5%आयकर निकालें।
5000001से  1000000/तक 20% आयकर निकाले।
फिर 5% और 20% आयकर को जोड़ ले।
9- अगर कुल कर योग्य आय 350000 तक हैं तो धारा 87A के अन्तर्गत 2500 की छूट मिलेगी और 350000 से ऊपर आय होगी तो 2500की छूट नही मिलेगी।
10- इसके बाद कुल टैक्स का 4% निकालें।
शिक्षा उपकर निकाले और कुल टैक्स में इस 4% शिक्षा उपकर को जोड़ ले।
11- इसके बाद पूर्व में प्रति माह कुल 11 महीने में काटा गया अग्रिम आयकर (एडवांस टैक्स)
 12- शेष बची धनराशि  शुद्ध कुल आयकर (इनकम टैक्स) होगी, जो आपके जनवरी या फरवरी माह के वेतन से काटी जाएगी।
धन्यवाद ।


नए भारत का बजट🚩🚩

 👉 २५०००० टैक्स छूट की सीमा ५००००० की गयी, स्टैण्डर्ड डिडक्शन ४०००० से ५०००० हुवा..

 👉 ४०००० तक बैंक ब्याज पर टैक्स छूट.
 👉 ग्रेच्युटी की सीमा १० लाख से २० लाख की.
  👉 पहली बार ३ लाख करोड़ से ज्यादा का रक्षा बजट
 👉 कामगारों को पेंशन देगी सरकार- श्रमयोगी मानधन  योजना 
 👉 किसानो के अकाउंट में सीधे मदद देगी सरकार - किसान सम्मान योजना - DBT  (१२ करोड़ किसानो को होगा सीधा फायदा ).
 👉 आपदा पीड़ित किसानों को ब्याज में ५% तक की छूट.
 👉 घर खरीदने पर GST घटने पर विचार
 👉 GST  का टैक्स कलेक्शन १ लाख करोड़.
 👉 महंगाई दर ४%, जीडीपी फोक ८%
 👉 टैक्स कलेक्शन १२ लाख करोड़ हुवा (पहले था ६.३८ करोड़ )
 👉 टैक्स RETURN  भरने वाले ६.८५ करोड़ हुए (पहले ३.७९ करोड़ ) 
 👉 रोजाना २७ किलोमीटर हाईवे बन रहे
 👉 अरुणाचल पहले बार रेल मैप पर आया
 👉 मानवरहित क्रासिंग मुक्त हुवा भारत
  👉 वंदे मातरम सेमि हाई स्पीड ट्रैन बानी भारत में
 👉 १लख गाँव का डिजिटलाईजेसन
 👉 MSI में ५९ मिंट में १ करोड़ का लोन दिया गया
 👉 मैटरनिटी लीव २६ हफ्ते की गयी
 👉 ४० साल से लटकी वन  रेंक वन  पेंशन लागु की गयी
 👉 हाई रिस्क सैनिकों के भत्ते बढ़ाये गए
 👉 ५ साल में विमान यात्रिओं की संख्या हुयी दोगुनी
 👉 उज्ज्वला योजना में ६ करोड़ गैस कनेक्शन दिए जा चुके हैं
 👉 मुद्रा योजना के तहत १५ करोड़ का कर्ज दिया गया , स्टार्टअप के मामले में भारत दुनिया का दूसरा देश बना
 👉 पशुपालन और मत्स्य पालन करने वाले किसानो को ब्याज में २& तक की छूट मिलेगी
 👉 फसलों के लिए MSP लागत डेढ़ गुना किया गया
 👉 किसान निधि के लिए ७५००० करोड़ रुपैये आवंटित किये गए
 👉 २१ हजार से कम वेतन वाले मजदूरों को ७००० का बोनस मिलेगा , न्यूनतम मजदूरी भी बढ़ाई गयी
 👉 मजदूरों को प्रति माह ३००० तक की पेंशन दी जायेगी
 👉 जिनका EPF कटता हैं उनको ६ लाख रुपैये का बिमा दिया जाएगा
 👉 १५ हजार से कम वेतन वालों को भी मिलेगी पेंशन
  👉 गायों के लिए राष्ट्रिय कामधेनु योजना शुरू करेगी सरकार
  👉 राष्ट्रिय गोकुल योजना के लिए ७५० करोड़ रुपैये आवंटित किये गए
  👉 प्रधानमंत्री जन ओषधि योजना से दवाइयों का खर्च हुवा कम , और ५० करोड़ लोगों के लिए लायी गयी आयुष्मान योजना
 👉 आज भारत दुनिया की छटी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं.
 👉 ६ लाख गांव खुले में सौच मुक्त किये .
  👉 ३ लाख  करोड़ की कर्जवापसी हुयी हैं , बैंकिंग व्यवस्था में सुधार आया
 👉 सूर्य ऊर्जा में पिछले ५ सैलून में १० गुना बढ़ोतरी हुयी।

नए भारत का बजट🚩🚩
यह एक संतुलित और बेहतरीन बजट हैं ऐसा कहा जा सकता हैं जिसमें प्रमुखता से देश की रीढ़ टैक्स पेयर किसान और सेना तीनो को भरपूर मात्रा में केंद्र में रखा गया हैं।


  👉 मध्यमवर्ग करदाता:-

सरकार में टैक्स पेयर में मध्यम वर्गीय करदाताओ को ध्यान में रखते हुए आयकर की मुक्ति की सीमा को 2.5 लाख से बढ़ाकर सीधा पाँच लाख कर दिया हैं मतलब पाँच लाख तक किसी को कोई कर नहीं देना हैं उसके बावजूद डेढ़ लाख रुपए की बचत योजना को यथावत रखा गया हैं इस तरह 6.5 लाख तक कोई कर नहीं लिया जाएगा

 कर दाता अगर होम लोन चुका रहा हैं तो ढाई लाख तक ब्याज पर भी छूट हैं इस ताज टोटैलिटी में देखेंगे तो आपको 9 लाख तक की कमाई पर सरकार को कोई भी टैक्स नहीं चुकाना हैं यह एक बेहद महत्वपूर्ण फ़ैसला हैं जिसकी उम्मीद हम पिछले कई वर्षों से कर रहे थे
  👉 सेना रक्षा:-
दूसरी तरह जवानो को अत्यधुनिक उपकरण ख़रीदने या निर्माण की दशा में किसी तरह की आर्थिक बाधा को ख़त्म करने हेतु सरकार ने रक्षा बजट को 3 लाख करोड़ रखा हैं जो की भविष्य में और बढ़ाया जा सकता हैं ज़रूरत अनुसार यह अब तक का सबसे बड़ा रक्षा बजट हैं सनद रहे की हम इस क्षेत्र के बजट में हमेशा फिसड्डी रहे हैं
  👉 किसान:-
अब बात किसानो की लघु और सीमांत किसान जिनके पास पाँच एकड़ से कम जोत भूमि उपलब्ध हैं सरकार ने उनको सालाना 6 हज़ार देने का निर्णय लिया हैं जो की बीज और खाद की ख़रीद के काम आएगा हालाँकि यह थोड़ा कम हैं परंतु इसकी सुरुआत हुई हैं जो की एक बेहतर संकेत हैं साथ ही 22 फ़सलों की MSP लागत की डेढ़ गुना रखी गई हैं
  👉 ग्रामीण आवास:-
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बनाए जाने वाले घरों का बजट और समय सीमा 2022 रखी गई हैं तब तक भारत में छप्पर वाले लोगों को घर मिल जाएगा यह अतुलनीय हैं अगर आप आज किसी भी गाँव को देखेंगे तो लगभग 25- 30 घर औसत हर ग्राम में बने हैं इस योजना के अनुसार
  👉 उज्जवला:-
छः करोड़ उज्जवला योजना के गैस कनेक्शन बाँटे जा चुके हैं उसके अलावा दो करोड़ मुफ़्त और बाँटे जाने का प्रावधान भी इस बजट में हैं जिससे की ग़रीब घर की औरतें धुआँ न पिए
  👉 श्रमिक:-
श्रमिकों के लिए सरकार ने बजट में कई महत्वपूर्ण प्रावधान किए हैं 21 हज़ार कमाने वाले लोगों को 7 हज़ार बोनस देने का प्रावधान हो या काम के समय मौत हो जाने पर परिवार छः लाख रुपए अनुदान राशि देने का प्रावधान भी बजट में हैं
  👉 गाय:-
गायों की सुरक्षा और रखरखाव के लिए कामधेनु आयोग का निर्माण किया जाएगा जिसके लिए 700 करोड़ की राशि मुक़र्रर की गई हैं जो मेरे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं कई बार अनेक माध्यमों से इस पर आवाज़ उठा चुका था आज सुनकर प्रसन्नता हुई।


🚩🚩नए भारत का बजट🚩🚩

मोदी सरकार ने करदाताओं के लिए बहुत बड़ी घोषणा की हैं. सरकार ने टैक्‍स पेयर्स को बड़ी राहत देते हुए टैक्‍स स्‍लैब में बदलाव करते हुए ऐलान कर दिया कि पांच लाख रुपये तक की सालाना आमदनी पर कोई भी टैक्‍स नहीं लगेगा. 5 से 10 लाख रुपये तक की आमदनी पर 20 प्रतिशत टैक्‍स लगेगा. वहीं, 10 लाख रुपये से ऊपर की आमदनी पर 30 प्रतिशत टैक्‍स लगेगा.


आम लोगों के लिए बड़ी घोषणाएं:-
- साथ ही निवेश के साथ अब 6.5 लाख तक पर टैक्‍स छूट मिलेगी. 40 हजार तक के बैंक ब्‍याज पर अब टैक्‍स नहीं लगेगा.
- दो घर होने पर भी कोई टैस नही लगेगा.
- हर करदाता को 13 हजार रुपये का फायदा होगा
- इससे देश के 3 करोड़ लोगों को फायदा होगा.
- स्‍टैंडर्ड डिडक्‍शन भी 40 हजार से बढा़कर 50 हजार रुपये कर दिया गया हैं.


Tax 2019

1.     Within 2 years, Tax assessment will be done electronically

2.     IT returns processing in just 24 hours
3.     Minimum 14% revenue of GST to states by Central Govt.
4.     Custom duty has abolished from 36 Capital Goods
5.     Recommendations to GST council for reducing GST rates for home buyers
6.     Full Tax rebate upto 5 lakh annual income after all deductions.
7.     Standard deduction has increase from 40000 to 50000
8.     Exempt on tax on second self- occupied house
9.     Ceiling Limit of TDS u/s 194A has increased from 10000 to 40000
10.   Ceiling Limit of TDS u/s 194I has increased from 180000 to 240000
11.   Capital tax Benefit u/s 54 has increased from investment in one residential house to two residential houses.
12.   Benefit u/s 80IB has increased to one more year i.e. 2020
13.   Benefit has given to unsold inventory has increased to one year to two years.
Other Areas
14.   State share has increased to 42%
15.   PCA restriction has abolished from 3 major banks
16.   2 lakhs seats will increase for the reservation of 10%
17.   60000 crores for manrega
18.   1.7 Lakh crore to ensure food for all
19.   22nd AIIMS has to be opened in Haryana
20.   Approval has to be given to PM Kisan Yojana
21.   Rs. 6000 per annum has to be given to every farmer having upto 2 hectare land. Applicable from Sept 2018. Amount will be transferred in 3 installments
22.   National kamdhenu ayog for cows. Rs. 750 crores for National Gokul Mission
23.   2% interest subvention for farmers pursuing animal husbandry and also create separate department for fisheries.
24.   2% interest subvention for farmers affected by natural calamities and additional 3% interest subvention for timely payment.
25.   Tax free Gratuity limit increase to 20 Lakhs from 10 Lakhs
26.   Bonus will be applicable for workers earning 21000 monthly
27.   The scheme, called Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan, will provide assured monthly pension of Rs. 3,000 with contribution of Rs. 100 per month for workers in unorganized sector after 60 years of age.
28.   Our government delivered 6 crores free LPG connections under Ujjawala scheme
29.   2% interest relief for MSME GST registered person
30.   26 weeks of Maternity Leaves to empower the women
31.   More than 3 Lakhs crores for defence
32.   One lakh digital villages in next 5 years
33.   Single window for approval of India film makers
 

No comments:

Post a Comment