07 January 2019 | दैनिक राशिफल | Aaj ka Rashifal in Hindi | Daily Horoscope | राशिफल हिन्दी मे
aaj ka rashifal in hind |
🌅सुप्रभात🌞 वन्दे मातरम्🇮🇳
आज का राशिफल 07 January 2019
🙏🏻🙏🏻💐💐🕉🕉⛳⛳
पढ़ें दैनिक राशिफल तथा जानें कैसा रहेगा आज आपका दिन। वैदिक ज्योतिष पर आधारित हैं यह दैनिक राशिफल
1- मेष राशि का आज का राशिफल 🐏
जब आप कोई फ़ैसला लें, तो दूसरों की भावनाओं का विशेष ख़याल रखें। आपका कोई भी ग़लत निर्णय न केवल उनपर ख़राब असर डालेगा, बल्कि आपको भी मानसिक तनाव देगा। माता-पिता की सहायता से आप आर्थिक तंगी से बाहर निकलने में सफल रहेंगे। आपके पहनावे या रूप-रंग में आपके द्वारा किए गए बदलावों से परिवार के सदस्य नाराज़ हो सकते हैं। किसी के साथ आवश्यकता से जल्दी दोस्ती करने से बचें, क्योंकि इसके चलते आपको बाद में पछताना पड़ सकता हैं। दिन भर आप थोड़े सुस्त तथा अनमने रह सकते हैं, जिससे आपके काम की गुणवत्ता पर भी असर पड़ेगा। यदि आप अपनी चीज़ों का ध्यान नहीं रखेंगे, तो उनके खोने या चोरी होने की संभावना हैं। आप अपने वैवाहिक जीवन में दिलचस्पी कम होती हुई महसूस कर सकते हैं। किन्तु जल्दी ही सब ठिक हो जाएगा।
उपाय :- किसी भी गौशाला में हरा चारा दान में देने से वैवाहिक जीवन काफी अच्छा रहेगा।
भाग्यांक: 9
शुभ रंग: गहरा नीला
कृपया इस जानकरी को अधिक से अधिक मित्रो तक पहुचाएं।
2- वृष राशि का आज का राशिफल 🐂
आपका तल्ख़ बर्ताव जीवनसाथी के साथ आपके संबंधों में तनाव डाल सकता हैं। कोई भी ऐसा काम करने से पहले इसके परिणामों के बारे में सोच लें। यदि मुमकिन हो तो अपना मूड बदलने के लिए कहीं तथा जाएँ। ख़र्चों में हुई अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी आपके मन की शांति को भंग करेगी। शाम का अधिकतर समय मेहमानों के साथ गुज़रेगा। जिसे आप चाहते हैं, उसके साथ आपका तल्ख़ रवैया आपके रिश्ते में दूरी बढ़ा सकता हैं। आज के दिन आप कार्यक्षेत्र में आलोचनाओं का शिकार हो सकते हैं। अपनी ख़ासियत तथा भविष्य की योजनाओं पर फिर से सोचने का समय। जीवनसाथी का बर्ताव आपके पेशेवर रिश्तों पर ग़लत असर डाल सकता हैं।
उपाय :- केतु द्वादश नाम का पाठ करने से नौकरी व बिज़नेस में सफलता प्राप्त होगी।
भाग्यांक: 6
शुभ रंग: भूरा
3- मिथुन राशि का आज का राशिफल 👫
आपकी उम्मीद एक महक से भरे हुए ख़ूबसूरत फूल की तरह खिलेगी। घरेलू सुख-सुविधा की चीज़ों पर आवश्यकता से अधिक ख़र्चा न करें। आज के दिन परिवार का कोई सदस्य यदि आपको कुछ अधिक ही तनाव दे, तो हालात बेक़ाबू होने से पहले उसकी सीमा तय कर दें। आज आप आनन्द का अनुभव करेंगे। व्यवसाय में किसी धोखेबाज़ी से बकने के लिए अपने आँख-कान खुले रखें। दूसरों को राज़ी करने की आपकी प्रतिभा आपको काफ़ी लाभ पहुँचाएगी। यह दिन आपकी शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे मुश्किल दिनों में से एक हो सकता हैं। अतः सावधान रहें।
उपाय :- रोज़ाना हरी घास पर नंगे पाँव चलने से आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी।
भाग्यांक: 7
शुभ रंग: सुनहरा
कृपया इस जानकरी को अधिक से अधिक मित्रो तक पहुचाएं।
4- कर्क राशि का आज का राशिफल 🦀
आपकी उम्मीद एक महक से भरे हुए ख़ूबसूरत फूल की तरह खिलेगी। घरेलू सुख-सुविधा की चीज़ों पर आवश्यकता से अधिक ख़र्चा न करें। आज के दिन परिवार का कोई सदस्य यदि आपको कुछ अधिक ही तनाव दे, तो हालात बेक़ाबू होने से पहले उसकी सीमा तय कर दें। आज आप आनन्द का अनुभव करेंगे। व्यवसाय में किसी धोखेबाज़ी से बकने के लिए अपने आँख-कान खुले रखें। दूसरों को राज़ी करने की आपकी प्रतिभा आपको काफ़ी लाभ पहुँचाएगी। यह दिन आपकी शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे मुश्किल दिनों में से एक हो सकता हैं। अतः सावधान रहें।
उपाय :- रोज़ाना हरी घास पर नंगे पाँव चलने से आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी।
भाग्यांक: 1
शुभ रंग: मैरुन
5- सिंह राशि का आज का राशिफल 🦁
बच्चों के साथ खेलना बहुत अच्छा तथा सुकून देने वाला अनुभव रहेगा। निवेश से जुड़े अहम फ़ैसले किसी तथा दिन के लिए छोड़ देने चाहिए। यदि आप सामूहिक गतिविधियों में हिस्सा लेंगे, तो आप नए दोस्त बना सकते हैं। आज आपके प्रिय को आपके अस्थिर रवैये के चलते आपसे तालमेल बिठाने में काफ़ी दिक़्क़त का सामना करना पड़ेगा। आपकी अतिरिक्त काम करने की क्षमता उन लोगों को चौंका देगी, जिनका प्रदर्शन आपसे कमतर हैं। आज के दिन आपकी योजनाओं में अंतिम पल में बदलाव हो सकते हैं। आपको या आपके जीवनसाथी को बिस्तर में चोट लग सकती हैं। अतः एक-दूसरे का ख़याल रखें।
उपाय :- घर में गंगाजल का किसी न किसी रूप में प्रयोग करने से आर्थिक स्थिति बेहतर बनेगी।
भाग्यांक: 7
शुभ रंग: चाँदी
कृपया इस जानकरी को अधिक से अधिक मित्रो तक पहुचाएं।
6- कन्या राशि का आज का राशिफल 👩🏻
आपका उदार स्वभाव आज आपके लिए कई ख़ुशनुमा पल लेकर आएगा। आप दूसरों पर कुछ अधिक ख़र्चा कर सकते हैं। आपका ज्ञान तथा हास-परिहास आपके चारों ओर लोगों को प्रभावित करेगा। आप अपने प्रिय की बांहों में विश्राम महसूस करेंगे। संभव हैं कि आपके वरिष्ठ आपकी बातों को ठीक से न समझ सकें। किन्तु धैर्य बनाए रखें, जल्दी ही वे आपकी बातों को समझ सकेंगे। गप्पबाज़ी तथा अफ़वाहो से दूर रहें। आज के दिन जीवन साथी पर किया गया संदेह आने वाले दिनों में आपके वैवाहिक जीवन पर बुरा प्रभाव डाल सकता हैं।
उपाय :- गणेश मंदिर के दर्शन करने से नौकरी व बिज़नेस में तरक्की प्राप्त होगी।
भाग्यांक: 9
शुभ रंग: सफेद
कृपया इस जानकरी को अधिक से अधिक मित्रो तक पहुचाएं।
7- तुला राशि का आज का राशिफल ⚖
हृदय-रोगियों के लिए कॉफ़ी छोड़ने का सही समय हैं। अब इसका ज़रा भी इस्तेमाल दिल पर अतिरिक्त दबाव डालेगा। निवेश के लिए अच्छा दिन हैं, किन्तु उचित सलाह से ही निवेश करें। आप मित्रों के साथ बेहतरीन वक़्त बिताएंगे, किन्तु गाड़ी चलाते वक़्त अधिक सावधानी बरतें। एकतरफ़ा लगाव आपकी ख़ुशियों को उजाड़ सकता हैं। आपका स्वास्थ तथा ऊर्जा का स्तर कामकाज में आपका सहयोग नहीं करेंगे। यात्रा करना लाभदायक किन्तु महंगा सिद्ध होगा। आपके प्रिय का एक अप्रत्यासित सकारात्मक कार्य, विवाह को लेकर आपकी धारणा को बदल सकता हैं।
उपाय :- साधु संतों को प्रसन्न करने व उनका मान-सम्मान करने से प्रेम सम्बन्ध अच्छे रहेंगे।
भाग्यांक: 4
शुभ रंग: चितकबरा
कृपया इस जानकरी को अधिक से अधिक मित्रो तक पहुचाएं।
8- वृश्चिक राशि का आज का राशिफल 🦂
नफ़रत की भावना महंगी पड़ सकती हैं। यह न केवल आपकी सहन-शक्ति घटाती हैं, बल्कि आपके विवेक को भी ज़ंग लगा देती हैं तथा रिश्तों में हमेशा के लिए दरार डाल देती हैं। आर्थिक तौर पर बेहतरी के चलते आपके लिए आवश्यक चीज़ें ख़रीदना आसान होगा। घर में कुछ बदलाव के चलते आत्मीय जनों के साथ अनबन हो सकती हैं। प्रेम के दृष्टिकोण से उत्तम दिन हैं। अपने काम में ऐसे लोगों की सहायता लें, जिनकी सोच आपसे मेल खाती हो। सही वक़्त पर उनकी सहायता अहम तथा लाभदायक होगी। विशेष तौर पर मेडिकल ट्रांस्क्रिप्शन से जुड़े लोगों के लिए बढ़िया दिन हैं। आज ऐसे बर्ताव करें जैसे कि आप ‘सुपर-स्टार’ हैं, किन्तु सिर्फ़ उन चीज़ों की ही प्रशंसा करें जो उसके क़ाबिल हैं। आपके जीवनसाथी का मिज़ाज आज बढ़िया हैं। आपको कोई सरप्राइज़ प्राप्त हो सकता हैं।
उपाय :- चन्द्र की वस्तुओं (चावल, चीनी, आटा, मैदा, दूध आदि) में से कोई भी एक वस्तु किसी भी धर्म स्थान में देने से पारिवारिक जीवन अच्छा रहता हैं।
भाग्यांक: 8
शुभ रंग: हरा
कृपया इस जानकरी को अधिक से अधिक मित्रो तक पहुचाएं।
9- धनु राशि का आज का राशिफल 🏹
किसी सज्जन पुरुष की दैवीय बातें आपको संतोष तथा ढांढस बंधाएंगी। अनुमान नुक़सानदेह सिद्ध हो सकता हैं – अतः हर तरह का निवेश करते वक़्त पूरी सावधानी बरतें। बच्चों के साथ बातचीत तथा कामकाज में आप कुछ परेशानियाँ महसूस करेंगे। रोमांस के लिहाज़ से बहुत अच्छा दिन नहीं हैं, क्योंकि आप आज सच्चा प्यार ढूंढने में विफल हो सकते हैं। बड़े उद्योगपतियों के साथ साझीदारी का व्यवसाय लाभदायक रहेगा। टैक्स तथा बीमे से जुड़े विषयों पर ग़ौर करने की आवश्यकता हैं। जीवनसाथी की ख़राब सेहत का असर आपके काम-काज पर भी पड़ सकता हैं, किन्तु आप किसी तरह चीज़ें संभालने में क़ामयाब रहेंगे।
उपाय :- चावल या चाँदी माता से लेकर अपने पास रखना आर्थिक उन्नति में सहायक होगा।
भाग्यांक: 3
शुभ रंग: गुलाबी
कृपया इस जानकरी को अधिक से अधिक मित्रो तक पहुचाएं।
10- मकर राशि का आज का राशिफल 🦌
ख़ुशनुमा दिन के लिए मानसिक तनाव तथा झंझटों से बचें। दिन के दूसरे हिस्से में आर्थिक तौर पर लाभ होगा। पारिवारिक सदस्य या जीवन-साथी तनाव की वजह बन सकते हैं। प्यार में अपने अशिष्ट बर्ताव के लिए माफ़ी मांगें। आपको अपने भागीदार को आपकी योजना से जुड़े रहने के लिए मनाने में दिक़्क़त होगी। आज के दिन आपकी योजनाओं में अंतिम पल में बदलाव हो सकते हैं। जन्मदिन भूलने जैसी किसी छोटी-सी बात को लेकर जीवनसाथी से तक़रार मुमकिन हैं। किन्तु अन्ततः सब ठीक हो जाएगा।
उपाय :- किसी सपेरे को सांप को दूध पिलाने के लिए पैसा देना नौकरी व बिज़नेस के लिए शुभ रहेगा।
भाग्यांक: 2
शुभ रंग: पीला
कृपया इस जानकरी को अधिक से अधिक मित्रो तक पहुचाएं।
11- कुम्भ राशि का आज का राशिफल 🏺
स्वयं को अधिक आशावादी बनने के लिए प्रेरित करें। इससे न सिर्फ़ आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा तथा व्यवहार लचीला होगा, बल्कि डर, ईर्ष्या तथा नफ़रत जैसे नकारात्मक मनोभावों में भी कमी आएगी। आर्थिक तौर पर सुधार तय हैं। जो लोग आपके लिए सबसे अधिक अहमियत रखते हैं, उन्हें अपनी बात समझाने में आप ख़ासी दिक़्क़त महसूस करेंगे। आपके ईमानदार तथा ज़िंदादिल प्यार में जादू करने की ताक़त हैं। काम में धीमी प्रगति हल्का-सा मानसिक तनाव दे सकती हैं। जल्दबाज़ी में फ़ैसले न करें, ताकि ज़िन्दगी में आगे आपको पछताना न पड़े। आप शादीशुदा ज़िन्दगी से जुड़े चुटकुले सोशल मीडिआ पर पढ़कर खिलखिलाते हैं। किन्तु आज जब आपके वैवाहिक जीवन से जुड़ी कई प्यारी चीज़ें आपके सामने आएंगी, तो आप भावुक हुए बिना नहीं रह सकेंगे।
उपाय :- किसी भी बुजुर्ग व्यक्ति के सुबह उठते साथ ही पाँव छूने से पारिवारिक जीवन अच्छा होगा।
भाग्यांक: 5
शुभ रंग: बैंगनी
कृपया इस जानकरी को अधिक से अधिक मित्रो तक पहुचाएं।
12- मीन राशि का आज का राशिफल 🐋
कुछ रचनात्मक करने के लिए अपने दफ़्तर से जल्दी निकलने की कोशिश करें। वे आर्थिक लाभ- जो आज मिलने वाला था- टल सकता हैं। मित्रों की परेशानियों तथा तनाव के चलते आप अच्छा महसूस नहीं करेंगे। शाम ढलते-ढलते कोई आकस्मिक रुमानी झुकाव आपके दिलोदिमाग़ पर छा सकता हैं। आपको कुछ सबसे बढ़िया अवसर नये लोगों के माध्य से मिलेंगे। वक़ील के पास जाकर क़ानूनी सलाह लेने के लिए अच्छा दिन हैं। आज आपके वैवाहिक जीवन के सबसे अच्छे दिनों में से एक हो सकता हैं।
उपाय :- स्नान करने के बाद सफेद चंदन का तिलक मस्तक पर करने से आर्थिक पक्ष अच्छा रहेगा।
भाग्यांक: 1
शुभ रंग: नारंगी
धन्यवाद्, कृपया इस जानकरी को अधिक से अधिक मित्रो तक पहुचाएं।
No comments:
Post a Comment