02 January 2019 | दैनिक राशिफल | “Aaj ka Rashifal in Hindi” | Daily Horoscope | राशिफल हिन्दी मे
Aaj ka Rashifal in Hindi |
🌅सुप्रभात🌞 वन्दे मातरम्🇮🇳
आज का राशिफल 02 January
2019
🙏🏻🙏🏻💐💐🕉🕉⛳⛳
पढ़ें दैनिक राशिफल तथा जानें कैसा रहेगा आज आपका दिन। वैदिक ज्योतिष पर आधारित हैं यह दैनिक राशिफल
👉🏻https://goo.gl/EYNVVS
1- मेष राशि का आज का राशिफल 🐏 🐏
नफ़रत को दूर करने के लिए संवेदना का स्वभाव अपनाएँ, क्योंकि नफ़रत की आग बहुत अधिक ताक़तवर हैं तथा मन के साथ शरीर पर भी बुरा असर डालती हैं। याद रखें कि बुराई अच्छाई से अधिक आकर्षक ज़रूर दिखाई देती हैं, किन्तु उसका असर ख़राब ही होता हैं। घरेलू सुख-सुविधा की चीज़ों पर आवश्यकता से अधिक ख़र्चा न करें। ज़िद्दी बर्ताव से बचें तथा वह भी विशेष तौर पर मित्रों के साथ। नहीं तो आपके तथा आपके किसी नज़दीकी दोस्त के रिश्ते में दरार पड़ सकती हैं। किसी छोटी-मोटी बात को लेकर भी आपके प्रिय से आपकी नोंक-झोंक हो सकती हैं। आज कुछ ऐसा दिन हैं जब चीजें उस तरह नहीं होंगी, जैसी आप चाहते हैं। अपने जीवनसाथी की वजह से आपको मानसिक अशान्ति का सामना करना पड़ सकता हैं। आज उन लोगों के लिए कुछ करें जो आपके लिए कुछ भी नहीं कर सकते। यक़ीन मानिए मानसिक शांति तथा सुकून पाने का इससे कारगर उपाय कुछ नहीं हो सकता हैं।
उपाय :- आर्थिक उन्नति के लिए घर में केले का पेड़ लगाकर उसकी सेवा करना अच्छा रहेगा।
भाग्यांक:- 3
शुभ रंग:- काला
कृपया इस जानकरी को अधिक से अधिक मित्रो तक पहुचाएं।
2- वृष राशि का आज का राशिफल 🐂 🐂
किसी भी तरह के द्वन्द्व या विरोध से बचें, क्योंकि आपकी सेहत पर इसका बुरा असर होगा। बैंक से जुड़े लेन-देन में काफ़ी सावधानी बरतने की आवश्यकता हैं। आप मित्रों के साथ बेहतरीन वक़्त बिताएंगे, किन्तु गाड़ी चलाते वक़्त अधिक सावधानी बरतें। काम के दबाव के चलते मानसिक उथल-पुथल तथा परेशानियों का सामना करना पड़ सकता हैं। दिन के उत्तरार्ध में अधिक तनाव न लें तथा विश्राम करें। आज का दिन लाभदायक सिद्ध होगा, क्योंकि ऐसा लगता हैं कि चीज़ें आपके पक्ष में जाएंगी तथा आप हर काम में अव्वल रहेंगे। ख़राब मिज़ाज के चलते आप महसूस कर सकते हैं कि आपका जीवनसाथी आपको बेवजह तंग कर रहा हैं। आज का दिन कुछ यूँ थका-थका सा हैं जब ऊब का एहसास आपको घेर सकता हैं। समय बर्बाद करने से बचें तथा कोई बढ़िया काम करें।
उपाय :- प्रसन्न रहना जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि हैं-इसे पाने के लिए अध्यापक, गुरु तथा छोटे बच्चों की मन से सहायता करें।
भाग्यांक:- 9
शुभ रंग:- बादामी
3- मिथुन राशि का आज का राशिफल 👫 👫
जो समस्याएँ आपको परेशान कर रही हैं, उन्हें हल करने के लिए होशियारी, चतुरता तथा कूटनीति के दाव-पेंचों की आवश्यकता हैं। वे निवेश-योजनाएँ जो आपको आकर्षित कर रहीं हैं, उनके बारे में गहराई से जानने की कोशिश करें- कोई भी क़दम उठाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह ज़रूर ले लें। एक-दूसरे का नज़रिया समझकर व्यक्तिगत समस्याएँ सुलझाएँ। इसे औरों के सामने न लाएँ, नहीं तो बदनामी हो सकती हैं। मुहब्बत तथा रोमांस आपको ख़ुशमिज़ाज रखेगे। यदि आप यात्रा कर रहें हैं तो सभी आवश्यक दस्तावेज़ साथ रखना न भूलें। आपके जीवनसाथी के लबों की मुस्कान पल भर में आपका सारा दर्द ग़ायब करने की क़ाबिलियत रखती हे। यदि आप अपने दिन को ज़रा बेहतर व्यवस्थित करें, तो अपने खाली समय का पूरा सदुपयोग कर काफ़ी काम कर सकते हैं।
उपाय :- भाइयों को समय-समय पर लाल कपड़े गिफ्ट में दें, इससे पारिवारिक जीवन अच्छा चलेगा।
भाग्यांक:- 6
शुभ रंग:- सुनहरा
कृपया इस जानकरी को अधिक से अधिक मित्रो तक पहुचाएं।
4- कर्क राशि का आज का राशिफल 🦀 🦀
अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान दें, जो आध्यात्मिक जीवन के लिए आवश्यक हैं। मस्तिष्क जीवन का द्वार हैं, क्योंकि अच्छा-बुरा सब-कुछ इसी के माध्यम से आता हैं। यही ज़िंदगी की समस्याएँ दूर करने में सहायक सिद्ध होता हैं तथा सही सोच से इंसान को आलोकित करता हैं। नए क़रार लाभदायक दिख सकते हैं, किन्तु वे उम्मीद के मुताबिक़ लाभ नहीं पहुँचाएंगे। निवेश करते समय जल्दबाज़ी में निर्णय न लें। आज आप अकेलापन महसूस करेंगे- तथा यह अकेलापन आपको समझदारी भरे फ़ैसेले लेने से रोकेगा। आपका बेपनाह प्यार आपके प्रिय के लिए बेहद क़ीमती हैं। आपको ऐसी जगहों से महत्वपूर्ण बुलावा आएगा, जहाँ से आपने इसकी कभी कल्पना भी न की हो। कहते हैं कि स्त्रियाँ शुक्र तथा परुष मंगल ग्रह के रहने वाले हैं, किन्तु आज के दिन विवाहित शुक्र तथा मंगल एक-दूसरे में घुल जाएंगे। केश-सज्जा तथा मालिश जैसे क्रियाकलापों में काफ़ी समय लगा सकते हैं तथा इसके बाद आप काफ़ी अच्छा भी महसूस करेंगे।
उपाय :- नहाने के पानी में कुशा के टुकड़े डालकर स्नान करने से पारिवारिक सुख बढ़ेगा।
भाग्यांक:- 2
शुभ रंग:- लाल
5- सिंह राशि का आज का राशिफल 🦁 🦁
सेहत से जुड़े कार्यक्रमों को फिर से प्रारम्भ करने के लिए अच्छा दिन हैं। आज निवेश के जो नए अवसर आपकी ओर आएँ, उनपर विचार करें। किन्तु धन तभी लगाएँ जब आप उन योजनाओं का भली-भांति अध्ययन कर लें। पारिवारिक समारोह में नए दोस्त बन सकते हैं। हालाँकि अपने चयन में सावधानी बरतें। अच्छे दोस्त उस ख़ज़ाने की तरह होते हैं, जिसे सारी ज़िंदगी दिल के क़रीब रखा जाता हैं। आपका प्रिय आपसे वादे की मांग करेगा, किन्तु ऐसा वादा न करें जिसे आप पूरा न कर सकें। जो भी आपसे मिले, उसके साथ विनम्र तथा सुखद व्यवहार करें। बहुत कम लोग ही आपके इस आकर्षण का राज़ जान पाएंगे। घरेलू मोर्चे पर बढ़िया खाने तथा गहरी नीन्द का पूरा लुत्फ़ आप ले पाएंगे। टीवी पर फ़िल्म देखना तथा अपने नज़दीकी लोगों के साथ गप्पें मारना – इससे बेहतर तथा क्या हो सकता हैं? यदि आप थोड़ी कोशिश करें तो आपका दिन कुछ इसी तरह गुज़रेगा।
उपाय :- आर्थिक लाभ के लिए पिता या पिता सामान व्यक्ति को सूर्य की कारक वस्तुओं (गुड, गेहूँ, दलिया, लाल मिर्च, केसर) से बना भोजन कराएं।
भाग्यांक:- 6
शुभ रंग:- पीला
कृपया इस जानकरी को अधिक से अधिक मित्रो तक पहुचाएं।
6- कन्या राशि का आज का राशिफल 👩🏻 👩🏻
आप किसी अजीब, निराशाजनक तथा शर्मनाम हालात में पड़ सकते हैं। किन्तु ऐसा होने पर दिल छोटा न करें, क्योंकि ज़िंदगी में हर चीज़ से कुछ-न-कुछ सीखा जा सकता हैं। कुछ ख़रीदने से पहले उन चीज़ों का इस्तेमाल करें, जो पहले से आपके पास हैं। आज आपको अपने होशियारी तथा प्रभाव का उपयोग संवेदनशील घरेलू मुद्दों को हल करने के लिए करना चाहिए। ताज़ा फूल की तरह अपने प्यार में भी ताज़गी बनाए रखें। तनाव से भरा दिन, जब नज़दीकी लोगों से कई मतभेद उभर सकते हैं। अपने जीवनसाथी के साथ आप प्यार तथा रुमानियत से भरे पुराने दिन एक बार फिर जी पाएंगे। सकारात्मक सोच ज़िंदगी में ग़ज़ब का जादू कर सकती हैं – कोई प्रेरणादायी पुस्तक पढ़ना या फ़िल्म देखना आज के दिन बढ़िया रहेगा।
उपाय :- भगवान में विश्वास रखें तथा मानसिक हिंसा से बचें, इससे स्वास्थ्य बेहतर होगा।
भाग्यांक:-
3
शुभ रंग:- आसमानी
कृपया इस जानकरी को अधिक से अधिक मित्रो तक पहुचाएं।
7- तुला राशि का आज का राशिफल ⚖ ⚖
असुरक्षा/ दुविधा के चलते आप असमंजस में फँस सकते हैं। आर्थिक मामलों में अतिरिक्त सावधानी बरतने की आवश्यकता हैं। एक ख़ुशनुमा तथा बढ़िया शाम के लिए आपका घर मेहमानों से भर सकता हैं। किसी से तभी दोस्ती करें जब उसके बारे में पूरी जानकारी कर लें तथा उसे भली-भांति समझ लें। यात्रा आपके लिए आनन्ददायक तथा बहुत लाभदायक होगी। हो सकता हैं अपने जीवनसाथी से गर्मागरम बहस के बाद आपका मन करे कि आप अपना सर फ़ोड़ लें। बेहतर रहेगा कि आप थोड़ा योगाभ्यास करें। समय मुफ़्त ज़रूर हैं पर बेशक़ीमती भी हैं, अतः अपने अधूरे कार्यों को निपटाकर आप आने वाले कल के लिए निश्चिंत हो सकते हैं।
उपाय :- धन की स्थिति को अच्छा करने के लिए केसर का तिलक मस्तक तथा नाभि पर लगाएं।
भाग्यांक:-
8
शुभ रंग:- नीला
कृपया इस जानकरी को अधिक से अधिक मित्रो तक पहुचाएं।
8- वृश्चिक राशि का आज का राशिफल 🦂 🦂
दबी हुई समस्याएँ फिर से उभरकर आपको मानसिक तनाव दे सकती हैं। आज के दिन निवेश करने से बचना चाहिए। अपनी बातों पर क़ाबू रखें, क्योंकि इसके चलते बड़े-बुज़ुर्ग आहत महसूस कर सकते हैं। बेकार की बातें करके समय बर्बाद करने से बेहतर हैं कि आप शांत रहें। याद रखें कि समझदार कामों के ज़रिए ही हम जीवन को अर्थ देते हैं। उन्हें महसूस करने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। प्यार का बुख़ार आपके सर पर चढ़ने के लिए तैयार हैं। इसका अनुभव कीजिए। आज कुछ ऐसा दिन हैं जब चीजें उस तरह नहीं होंगी, जैसी आप चाहते हैं। ज़िन्दगी बहुत ख़ूबसूरत नज़र आएगी, क्योंकि आपके जीवनसाथी ने आपके लिए कुछ महत्वपूर्ण योजना बनाई हैं। सप्ताह में छुट्टी वाले दिन स्मार्टफ़ोन स्क्रीन पर बॉस का नाम देखना किसे अच्छा लगता हैं भला? किन्तु इस बार आपके साथ यही हो सकता हैं।
उपाय :- घर में एक्वेरियम स्थापित करके मछलियों को चारा खिलाने से धन वृद्धि होगी।
भाग्यांक:-
7
शुभ रंग:- चांदी
कृपया इस जानकरी को अधिक से अधिक मित्रो तक पहुचाएं।
9- धनु राशि का आज का राशिफल 🏹 🏹
यदि बच्चा परीक्षा में बहुत अच्छा न कर सके तो उसे फटकारें नहीं, बल्कि अगली बार बेहतर प्रदर्शन करने के लिए उसे उत्साहित करें। आपको याद रखना चाहिए कि हाथ में पाँचों अंगुलियाँ एक जैसी नहीं होती हैं। अचानक आए अप्रत्याशित ख़र्चे आपके ऊपर आर्थिक तौर पर बोझ डाल सकते हैं। आज न सिर्फ़ अजनबियों से, बल्कि मित्रों से सावधान रहने की आवश्यकता भी हैं। अपने प्रेम-प्रसंग के बारे में इधर-उधर अधिक बातें न करें। ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुँचा सकते हैं। जीवनसाथी से बहुत adhik उम्मीदें रखना आपको वैवाहिक जीवन में उदासी की तरफ़ ले जा सकता हैं। आज आपके पास पर्याप्त वक़्त होने की संभावना हैं, किन्तु इन क़ीमती पलों को ख़्याली पुलाव पकाने में न गँवाएँ। कुछ पुख़्ता करना आने वाले सप्ताह की बेहतरी में सहायतागार सिद्ध होगा।
उपाय :- ॐ शं शनैश्चराय नमः का 11 बार उच्चारण करने से स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।
भाग्यांक:-
4
शुभ रंग:- गुलाबी
कृपया इस जानकरी को अधिक से अधिक मित्रो तक पहुचाएं।
10- मकर राशि का आज का राशिफल 🦌 🐊
अपनी शारीरिक चुस्ती-फुर्ती को बनाए रखने के लिए आप आज का दिन खेलने में व्यतीत कर सकते हैं। किसी बड़े समूह में भागीदारी आपके लिए दिलचस्प सिद्ध होगी, हालाँकि आपके ख़र्चे बढ़ सकते हैं। अपनी जीवन में एक संगीत पैदा करें, समर्पण का मूल्य समझें तथा हृदय में प्रेम व कृतज्ञता के फूल खिलने दें। आप अनुभव करेंगे कि आपका जीवन अधिक अर्थपूर्ण हो रहा हैं। नए प्रेम-संबंधों के बनने की संभावना ठोस हैं, किन्तु व्यक्तिगत तथा गोपनीय जानकारियों को उजागर करने से बचें। गप्पबाज़ी तथा अफ़वाहो से दूर रहें। आज आप अपने जीवनसाथी से काफ़ी आत्मीय बातचीत कर सकते हैं। सारा दिन बर्तन मांजने तथा कपड़े धोने जैसे घरेलू कामों में बिताना वाक़ई बोझिल कर देता हैं। अतः दिन का बेहतर उपयोग करने की योजना बनाएँ।
उपाय :- काले चमड़े के जूते व छाते का दान किसी ग़रीब व्यक्ति को करना आपकी संतुष्टि को बढ़ा सकता हैं।
भाग्यांक:-
1
शुभ रंग:- खाकी
कृपया इस जानकरी को अधिक से अधिक मित्रो तक पहुचाएं।
11- कुम्भ राशि का आज का राशिफल 🏺 🏺
तनाव का तबियत पर ख़राब असर हो सकता हैं। आर्थिक समस्याओं ने रचनात्मक सोचने की आपकी क्षमता को बेकार कर दिया हैं। मेहमानों के साथ का आनंद लेने के लिए बढ़िया दिन हैं। अपने रिश्तेदारों के साथ कुछ विशेष करने की योजना बनाएँ। इसके लिए वे आपकी तारीफ़ करेंगे। यदि आप हुक़्म चलाने की कोशिश करेंगे, तो आपके तथा आपके प्रिय के बीच काफ़ी परेशानी खड़ी हो सकती हैं। आज आप नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे तथा आप जिन कामों को करने के लिए चुनेंगे, वे आपको उम्मीद से अधिक लाभ देंगे। यदि आप जीवनसाथी के अलावा किसी तथा को अपने ऊपर असर डालने का मौक़ा दे रहे हैं, तो जीवनसाथी की ओर से आपको नकारात्मक प्रतिक्रिया मिलना संभव हैं। अकेलेपन का एहसास बहुत अखरता हैं तथा यह आज आपको जकड़ने की कोशिश कर सकता हैं। इसे स्वयं पर क़ाबू न करने दें, बाहर जाकर कुछ मित्रों के साथ समय बिताएँ।
उपाय :- काँसे का कड़ा पहना सेहत के लिए लाभदायक रहेगा।
भाग्यांक:-
2
शुभ रंग:- सफेद
कृपया इस जानकरी को अधिक से अधिक मित्रो तक पहुचाएं।
12- मीन राशि का आज का राशिफल 🐋
🐋
भावनात्मक तौर पर बहुत अच्छा दिन नहीं होगा। कोई बड़ी योजनाओं तथा विचारों के ज़रिए आपका ध्यान आकर्षित कर सकता हैं। किसी भी तरह का निवेश करने से पहले उस व्यक्ति के बारे में भली-भांति जाँच-पड़ताल कर लें। आप महसूस करेंगे कि आपके दोस्त सहयोगी स्वभाव के हैं- किन्तु बोलने में सावधानी बरतें। रोमांस के नज़रिए से आज ज़िन्दगी बहुत जटिल रहेगी। यदि आज आप ख़रीदारी के लिए निकलते हैं, तो कोई अच्छी पोशाक ले सकते हैं। बिजली कटौती या फिर किसी अन्य वजह से आपको सुबह तैयार होने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता हैं, किन्तु जीवनसाथी की ओर से इससे निबटने में काफ़ी सहायता प्राप्त होगी। अकेलापन कई बार काफ़ी दिक़्क़त भरा हो सकता हैं, विशेष तौर से उन दिनों में जब कि आपके पास अधिक कुछ करने के लिए न हो। इससे छुटकारा पाने की कोशिश करें तथा अपने मित्रों के साथ थोड़ा समय व्यतीत करें।
उपाय :- बड़ी स्त्रियों (माँ, दादी, नानी या कोई बुजुर्ग महिला) का आशीर्वाद ग्रहण करने से स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।
भाग्यांक: 5
शुभ रंग: चितकबरा
धन्यवाद्, कृपया इस जानकरी को अधिक से अधिक मित्रो तक पहुचाएं।
No comments:
Post a Comment