रमा एकादशी कब हैं 2019 | एकादशी तिथि व्रत पारण का समय | तिथि व शुभ मुहूर्त |
Rama Ekadashi Vrat 2019 #EkadashiVrat
Rama Ekadashi Vrat |
रमा एकादशी व्रत का पारण
एकादशी
के व्रत की समाप्ती करने की विधि को पारण कहते हैं। कोई भी व्रत तब
तक पूर्ण नहीं माना जाता जब तक उसका विधिवत पारण ना किया जाए। एकादशी व्रत के अगले दिवस सूर्योदय के पश्चात पारण किया जाता हैं।
ध्यान रहे,
१- एकादशी व्रत का पारण द्वादशी तिथि समाप्त होने से पूर्व
करना अति आवश्यक हैं।
२- यदि द्वादशी तिथि सूर्योदय से पूर्व समाप्त हो रही हो तो
एकादशी व्रत का पारण सूर्योदय के पश्चात ही करना चाहिए।
३- द्वादशी तिथि के भीतर पारण ना करना
पाप करने के समान माना गया हैं।
४- एकादशी व्रत का पारण हरि वासर के दौरान भी नहीं करना चाहिए।
५- व्रत तोड़ने के लिए सबसे उपयुक्त समय प्रातःकाल का होता
हैं।
६- व्रत करने वाले श्रद्धालुओं को मध्यान
के दौरान व्रत तोड़ने से बचना चाहिए।
७- जो भक्तगण व्रत कर रहे हैं उन्हें
व्रत समाप्त करने से पूर्व हरि वासर समाप्त होने की प्रतिक्षा करनी चाहिए।
हरि वासर द्वादशी तिथि की पहली एक चौथाई अवधि होती हैं।
८- यदि जातक, कुछ कारणों से प्रातःकाल
पारण करने में सक्षम नहीं हैं, तो उसे मध्यान के पश्चात पारण
करना चाहिए।
इस
वर्ष 2019 में, कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष
की एकादशी
तिथि 23 अक्तूबर, बुधवार
की मध्य-रात्रि 01 बजकर 08 मिनिट से प्रारम्भ हो कर, 24 अक्तूबर, गुरुवार की रात्रि 10 बजकर 18 मिनिट तक व्याप्त रहेगी।
अतः
इस वर्ष 2019 में रमा एकादशी का व्रत 24 अक्तूबर, गुरुवार के शुभ दिवस किया जाएगा।
इस
वर्ष, रमा
एकादशी व्रत का पारण अर्थात व्रत तोड़ने का शुभ समय, 25 अक्तूबर, शुक्रवार की प्रातः 06 बजकर 34 मिनिट से 08 बजकर 48 मिनिट तक का रहेगा।
द्वादशी
समाप्त होने का समय- 19:08 Hrs.
No comments:
Post a Comment