24 October 2017

Labh Pancham 2017 | शुभ मुहूर्त | लाभ पंचमी पूजा शुभ मुहूर्त | Labh Panchami Pujan Shubh Muhurat 2017 Auspicious Time Labh Panchami Puja Muhurat


Labh Pancham 2017 | शुभ मुहूर्त | लाभ पंचमी पूजा शुभ मुहूर्त | Labh Panchami Pujan Shubh Muhurat 2017




सम्पूर्ण भारत में कार्तिक शुक्ल पंचमी के दिवस लाभ पंचमी मनाई जाती है। इस पर्व को लाभ पंचम, सौभाग्य पंचमी तथा सौभाग्य लाभ पंचमी भी कहा जाता है। यह त्यौहार मुख्यतः गुजरात राज्य में मनाया जाता है। यह त्योहार व्यापारियों तथा व्यवसायियों के लिए अत्यंत शुभ माना गया है। कहा जाता है कि इस दिवस भगवान के दर्शन व पूजा करने से व्यवसायियों तथा उनके परिजनों को लाभ तथा अच्छा भाग्य प्राप्त होता है।
लाभ पंचमी के शुभ दिवस पर विशेष मंत्र जाप द्वारा भगवान श्री गणेश का आवाहन किया जाता हैं जिससे शुभ फलों की प्राप्ति संभव हो जाती है। कार्यक्षेत्र, नौकरी तथा व्यवसाय में समृद्धि की कामना की पूर्ति होती है। इस दिन भगवान् श्री गणेश जी के साथ भगवान शिव का स्मरण करना विशेष शुभफलदायी माना गया है। सुख-सौभाग्य तथा मंगल कामना को लेकर किया जाने वाला सौभगय पंचमी का व्रत सभी की इच्छाओं को पूर्ण करता है।
दोस्तों, आज हम आपको बताएँगे लाभ पंचमी की पूजा करने के लिए सबसे शुभ मुहूर्त-

इस वर्ष लाभ पंचमी का त्यौहार बुधवार के दिन, कार्तिक शुक्ल पक्ष की पंचमी अर्थात 25 अक्टूबर 2017 को मनाया जाएगा।
पंचमी की तिथि का प्रारंभ २४ अक्तूबर सुबह ७ बजकर ८ मिनिट से हो कर 25 अक्टूबर सुबह ९ बजकर ३७ मिनट तक रहेगा।
लाभ पंचमी की पूजा हेतु शुभ मुहूर्त सुबह 10:38 से दोपहर 12:02 तक रहेगा।
इस शुभ मुहूर्त में पूजा करने से व्यवसायियों तथा उनके परिजनों के जीवन में धन तथा स्वास्थ्य का लाभ होता है तथा व्यक्ति की आय में वृद्धि होती है।



No comments:

Post a Comment