वृषभ राशि का भविष्य | vrishabh Rashi 2018 | राशिफल हिन्दी मे | वार्षिक राशिफल 2018 | vrushabh Rasi | भविष्यवाणी
श्लोक
उद्यमेनैव हि सिध्यन्ति, कार्याणि न मनोरथै।
न हि सुप्तस्य सिंहस्य, प्रविशन्ति मृगाः॥
अर्थात – प्रयत्न करने से ही कार्य पूर्ण होते हैं, केवल इच्छा करने से नहीं, जिस प्रकार सोते हुए शेर के मुख में हिरन स्वयं प्रवेश नहीं करते हैं।
सर्वप्रथम हम भगवान् से प्रार्थना करते है की आपका नववर्ष मंगलमय तथा शुभ फलदायक सिद्ध हो। नया वर्ष आने वाला है, आप सभी सोच रहे होंगे की, देखते है यह वर्ष मेरे लिए कैसा होता है, इस वर्ष मैं यह कार्य करूँगा या मेरा यह कार्य हो जाता तो अच्छा होता इत्यादि, हम आपको अपने इस विडियो के माध्यम से बताने जा रहे है कि नववर्ष 2018 किस कार्य के लिए अच्छा रहेगा या किस लिए अच्छा नहीं रहेगा या यह कार्य करना चाहिए अथवा नहीं करना चाहिए। हमारा यह प्रयास रहेगा कि हम हमारे ज्योतिषीय अनुभव के आधार पर आपके अंतर्मन में उठने वाले समस्त प्रश्नों का सही उत्तर दे पाए। अन्य विशेष जानकरी या
किसी भी प्रकार के प्रश्न हो तो कमेन्ट करे!
वृषभ राशि (Taurus Sign) : ई, ए, ओ, उ, वा, वू, वे, वो
अंग्रजी के शब्द- I, U, E, O, Wa, We, Wi तथा Wo
1- वृषभ राशिफल 2018 के अनुसार स्वास्थ्य / Health
इस वर्ष आपकी सेहत में अस्थिरता बही
रहेगी, अतः सेहत के प्रति किसी
भी प्रकार की असावधानी ना रखे। यदि श्वास या फेफड़े से सम्बंधित कोई परेशानी है तो
समय पर इलाज करवा ले। इस वर्ष आपको सिरदर्द, रक्तचाप तथा हृदय संबंधी विकार व्याकुल कर
सकते हैं। किन्तु नियमित व्यायाम, योग, प्राणायाम तथा ध्यान की सहायता से आपकी
रक्षा हो सकती है। काम के साथ-साथ खानपान पर भी पूरा ध्यान दें तथा उचित समय पर विश्राम
भी करते रहे। ग्रहों की अस्थिरता के
कारण जनवरी से मार्च की अवधि में आपको अधिक क्रोध आ सकता हैं। इस वर्ष आप मोटापे
के शिकार हो सकते हैं। नियमित रूप
से व्यायाम करना, दौड़ना तथा परिश्रम करना आपके
लिए लाभदायक सिद्ध होगा। अपने खान-पान पर विशेष
ध्यान दें। फल तथा हरी सब्ज़ी अधिक से अधिक खाएँ। मसालेदार खाना खाने से दुरी बनाये रखे। घर या घर से बाहर किसी भी काम में
जल्दबाज़ी करने से बचें। वाहन आदि भी सावधानी से चलाए। हाथ में चोट या मोच का डर रहेगा।
2- वृषभ राशिफल 2018
के अनुसार आर्थिक स्थिति (धन-संपत्ति) / Wealth
धन-सम्पत्ति के प्रति यह वर्ष आपके लिए मिले जुले परिणाम प्रदान करने वाला है।
किसी विशेष कार्य अथवा व्यवसाय वृद्धि के लिए निवेश आँख मूंदकर ना करें। आर्थिक कंगाली के कारण पारिवारिक जीवन
में परेशानियाँ हो सकती हैं। अतः अपने ख़र्चों पर
नियंत्रण अवश्य रखे, तभी आप धन बचाने में सफल हो पाएंगे। अक्टूबर से आर्थिक स्थिति
के प्रति तेजी से सुधार होगा। यदि आप वास्तु उपाय से आर्थिक स्थिति को सुधारने का प्रयास करेंगे
तो, आपके के द्वारा बनाये गए विभिन्न स्रोतों से धन का आगमन अवश्य
होगा। यदि आप कोई मकान लेना चाह रहे है, तो आपकी यह इच्छा की पूर्ति इसी वर्ष हो
जायेगी तथा आप अपने पुराने मकान की साज-सज्जा में धन खर्च कर सकते है। शेयर बाज़ार
में धन निवेश ना करने की परामर्श दी जाती है। किन्तु, यदि आप अच्छे से सोच-विचार करने के
पश्यात निवेश करते हैं, तो निश्चित तौर पर आपको अप्रत्याशित लाभ प्राप्त होगा। किन्तु, ऐसा निरंतर ना हो कर, कभी कभी ही होगा।
3- वृषभ राशिफल 2018
के अनुसार व्यवसाय (काम-धंधा)/ Business
इस वर्ष, शनि आपके अष्टम भाव में होने के कारण अनेक कामों में कुछ कठिनाइयों
के आने का संकेत प्राप्त हो रहा है। यह भी हो सकता है की सरल तथा सहज कार्य में भी
कुछ कठिनाई आ सकती है। सितम्बर के पश्यात आपको साझेदारी में कोई काम करने का अवसर प्राप्त
हो सकता है, किन्तु कोई भी निर्णय सावधानी-पूर्वक लेना उचित होगा, शीघ्रता में कोई
निर्णय ना ले क्योकि यह साझेदारी टूट सकती है तथा आपके काम में अवरोध उत्पन्न हो सकता है। किन्तु, यदि
आप अपने जीवनसाथी को, अपने व्यापार में भागीदार बनाते है, तो आपको अवश्य लाभ ही प्राप्त
होगा। यदि आपका पेशा नौकरी हैं, तो छठे भाव में स्थित बृहस्पति आपके लिए अत्यंत सहायक
सिद्ध होगा। अर्थात इस वर्ष आपको नौकरी में तरक्की प्राप्त हो सकती है तथा वेतन में
भी वृद्धि की भी संभावना है।
4- वृषभ राशिफल 2018 के
अनुसार पारिवारिक जीवन (प्रेम व दाम्पत्य)/ Family
Life
इस वर्ष शुरुआती दिनों में जीवनसाथी के साथ किसी बात को लेकर अनबन हो सकती है। ऐसे में सम्बंधों के प्रति सचेत व गंभीर रहना अत्यंत आवश्यक है। इस वर्ष आपको
अपनी वाणी पर विशेष संयम बनाये रखना होगा, विशेषकर जब आप अपने बच्चो
तथा धर्म-पत्नी से बात कर रहे हों। पंचम भाव में शनि की दृष्टि के कारण प्रेम
सम्बंध में कुछ उतार-चढ़ाव दिख रहे हैं। जनवरी से लेकर मार्च तक आपके लिए कुछ परेशानियाँ अवश्य होगी। इन परेशानियों से बचने के लिए किया गया परिश्रम अधिक रंग नहीं दिखा पाएगा। आपका
जीवन-साथी आपकी बात या आपके तरीको से ना-खुश रह सकता है। किन्तु आपको निराश होने की आवश्यकता नहीं है। जल्द ही सब ठीक हो
जाएगा तथा घर-परिवार में शांति का माहौल बन जाएगा। वर्ष के अंत में अनुकूल परिणाम प्राप्त होने के योग बन रहे हैं। तब आपकी रुची दान-पुण्य करने में होगी तथा इसके लिए समाज में आपकी अत्यंत
प्रशंसा भी होगी। घर-परिवार में शुभ कार्यो के आयोजन का योग बन रहा है। बच्चों तथा धर्म-पत्नी
के साथ धार्मिक स्थल की यात्रा की योजना बना सकते हैं। इस यात्रा से आपके संबंधों में
मधुरता आएगी तथा रिश्ते मजबूत होंगे।
5- वृषभ राशिफल 2018 के
अनुसार रोज़गार (नौकरी) / Job
यदि आप नई नौकरी खोज रहे है, तो आपके लिए यह वर्ष अत्यंत शुभ रहेगा। इस वर्ष आपको अचानक
शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है। इसका मुख्य कारण है की वृहस्पति की दृष्टि आपके
कर्म स्थान पर है। आपको नौकरी अवश्य मिलेगी। यदि आप नौकरी कर रहे है तो, भविष्यफल के अनुसार कार्यस्थल पर यह
वर्ष आपके लिए अच्छा है। सफलता पाने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी, क्योंकि आप भी जानते हैं कि सफलता पाना
इतना आसान नहीं होता। कार्यस्थल पर आपको प्रधान तथा वरिष्ठ अधिकारियो का सहयोग
प्राप्त होगा, साथ ही काम के लिए आपकी प्रसंसा भी होगी। जनवरी से मार्च
की अवधि में आपकी अच्छे पद पर पदोन्नति होगी तथा अवाक में भी वृद्धि होगी। वहीं दूसरी ओर इसी अवधि में विवादों
से आपका नाम जुड़ सकता है तथा आप किसी षड्यंत्र के
शिकार भी हो सकते है। अतः आपको कार्यस्थल पर इस दौरान अत्यंत ही सावधान रहना होगा तथा सोच-समझकर क़दम
बढ़ाना होगा।
6- वृषभ राशिफल 2018 के
अनुसार शिक्षा (पढाई)/Education
यह वर्ष शिक्षा के प्रति आपका भाग्य आपका
साथ देगा। आपके दृढ़ निश्चय तथा पढ़ाई के प्रति समर्पण के लिए आपको सम्मानित भी किया
जा सकता है। आप अपने लक्ष्य पर ध्यान
केंद्रित रखे तथा उसे प्राप्त करने के लिए सार्थक प्रयास करते रहे। आपको सफलता
अवश्य प्राप्त होगी। किन्तु, कई बार परीक्षा के तनाव के
कारण आपकी एकाग्रता में कमी दिखेगी। आपको नकारात्मक विचारों से दूर ही रहना होगा, अन्यथा आगे का पथ आपके लिए कठिन हो जाएगा। तनाव से बचने के लिए
आप कुछ दिनों के लिए पढ़ाई से दूर रह सकते हैं तथा मनोरंजन में समय बिता सकते
हैं। कुल मिलाकर शिक्षा में व्यवधान तो रह सकता है किन्तु कड़ी
मेहनत करने वाले विद्यार्थियों को अच्छे परिणाम प्राप्त होने के योग हैं तथा वर्ष 2018 में आप परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त
कर सकते हैं। ख़ासकर प्रतियोगी
परीक्षाओं में आपका प्रदर्शन अत्यंत प्रसंसनीय होगा। अतः सभी प्रकार की चिंताओं को
छोड़कर अपने लक्ष्य पर सम्पूर्ण ध्यान दें। कला, मनोविज्ञान तथा गणित से जुड़े छात्रो
से अच्छे परिणाम की आशा की जनि चाहिए।
वृषभ राशिफल 2018 के
अनुसार क्या करें उपाय / What to do?
1- प्रत्येक मंगलवार या शनिवार को रामभक्त हनुमान जी के मंदिर
जा कर उन्हें सिंदूर चढ़ाएँ।
2- पुजारी तथा ब्राह्मणों को पीले वस्त्र का दान करना
चाहिए।
3-
प्रत्येक शनिवार को शनिदेव के मंदिर के दर्शन करे।
4-
अपनी धर्म-पत्नी को सम्मान दें, आप की समस्या स्वतः ही समाप्त
हो जायेगी।
5-
शनि देव की शांति के लिए योग्य पंडित द्वारा विशेष अनुष्ठान
कराना चाहिए।
6- कोई भी निर्णय सोच-समझकर
तथा अपने परिवार के वरिष्ठ सदस्यों के साथ एकमत हो कर ही ले।
7- हनुमान चालीसा का प्रतिदिन पाठ करना
आपके लिए शुभ होगा।
8- मंगलवार को लाल मसूर की दाल का दान किसी,
उचित निर्धन व्यक्ति को करें।
धन्यवाद..... ।
Shlok Vinod Pandey
No comments:
Post a Comment