हमारी धार्मिक वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत हैं। हिन्दू धर्म की जानकारी, वैदिक उपाय, व्रत-त्योहार पूजन विधि, पौराणिक व्रत कथा, पूजा शुभ मुहूर्त, राशिफल, भविष्यवाणी, कुण्डली जैसी भिन्न-भिन्न प्रकार के ज्योतिष शास्त्र लेख व जानकारियाँ अपने परिवारजन तथा मित्रगण से अधिक से अधिक शेयर करे। धन्यवाद!
एकादशी व्रत उद्यापन की विधि | Ekadashi Vrat Udyapan Vidhi in Hindi | Gyaras ka Udyapan kaise karte hain
एकादशी व्रत उद्यापन की विधि |Ekadashi
Vrat Udyapan Vidhi in Hindi |Gyaras ka Udyapan kaise
karte hain #EkadashiVrat
ekadashi vrat udyapan
vidhi
एकादशी या ग्यारस का
व्रत भगवान विष्णु जी को समर्पित होता हैं।भगवान विष्णु की विशेष कृपा निरंतर प्राप्त
करने का सर्वोत्तम व्रत एकादशी को ही माना गया हैं। एकादशी के व्रत को व्रतराज भी कहा
जाता हैं, क्योंकि
एकादशी का व्रत करने से सांसारिक जीवन की समस्त इच्छाएं तो पूर्ण होती ही हैं,
साथ ही, इस व्रत को करने से मृत्यु के पश्चात वैकुंठ लोक की प्राप्ति
भी हो जाती हैं। प्रत्येक महीने में 2 बार एकादशी का व्रत आता हैं, एक शुक्ल पक्ष का तथा दूसरा कृष्ण पक्ष का। एकादशी तिथि पर व्रत-उपवास तथा
विष्णु भगवान की भक्ति का अत्यंत विशेष महत्व होता हैं।शास्त्रों के अनुसार
एकादशी का व्रत करने वाले भक्तों पर भगवान विष्णु तथा माता लक्ष्मी दोनों की कृपादृष्टि
समान रूप से रहती हैं। किन्तु एकादशी व्रत का पूर्ण फल तभी प्राप्त होता हैं, जब इसका विधि-विधान से उद्यापन किया
जाए। एकादशी व्रत के नियम का पालन करते हुए व्रती को एकादशी व्रत का उद्यापन भी करना
होता हैं।किसी भी व्रत की पूर्णता तभी मानी जाती हैं, जब विधि-विधान से उस व्रत का उद्यापन किया जाए। उद्यापन करना इसलिए
भी आवश्यक हैं, क्योंकि हम जो व्रत करते हैं उसके साक्षी प्रत्येक
देवी-देवता, यक्ष,
नाग तथा गंधर्व आदि होते हैं। उद्यापन
के दौरान की जाने वाली पूजा तथा हवन से उन प्रत्येक देवी-देवताओं को उनका भाग
प्राप्त होता हैं। इस दौरान किए जाने वाले दान-दक्षिणा से ही व्रत की पूर्णता सिद्ध
होती हैं। एकादशी व्रत का उद्यापन तब किया जाता हैं, जब व्रत रखने वाले श्रद्धालु, स्त्री-पुरुष कुछ समय तक नियमित या वर्षों तक
निश्चित संख्या में नियमित व्रत करते हैं।भगवान् को साक्षी मानकर व्रत के संकल्प की
पूर्णता, अन्तिम व्रत के
पश्चात व्रत के उद्यापन करने पर ही पूर्ण होती हैं।व्रतों के संकल्प का पुण्य-फल तब ही प्राप्त
होता हैं, जब उसका उद्यापन
अर्थात् व्रत का समापन पूर्ण विधि-विधान पूर्वक सम्पन्न किया जाता हैं, अन्यथा वह एकादशी व्रत अधूरा ही माना जाता
हैं।उद्यापन
किये बिना कोई भी व्रत पूर्ण नहीं माना जाता।अतः नियमित एकादशी व्रत करने वाले प्रत्येक विष्णु
भक्तजनों को उद्यापन के संकल्प को सम्पूर्ण पूजन विधि सहित सम्पन्न करने के पश्चात
ही, संकल्प छोड़ना चाहिए।
व्रत का उद्यापन एकादशी का व्रत करने के पश्चात ही किया जाता हैं। बिना उद्यापन
किए कोई भी व्रत सिद्ध नहीं होता, अतः नियमित रूप से एकादशियों का व्रत करने वाले प्रत्येक भक्तजनों को किसी सुयोग्य
विद्वान ब्राह्मण की देख-रेख में व्रत का उद्यापन करना चाहिए।
एकादशी
व्रत का उद्यापन करने की विधि
एकादशी के व्रत का
उद्यापन ग्रहण-रहित कृष्ण पक्ष की एकादशी या मार्गशीर्ष महीने की एकादशी के दिन करना
शुभ माना जाता हैं। किन्तु व्रत के उद्यापन के लिए यह भी आवश्यक हैं कि, इस एकादशी के दिन तक आपकी 24 एकादशियां पूर्ण हो गई हों। अर्थात आपको
ध्यान रखना चाहिए की,
एकादशी व्रत के उद्यापन के लिए कम से कम आपको 24 एकादशी का व्रत करना अति आवश्यक
है। एकादशी व्रत का उद्यापन करना तो आवश्यक हैं किन्तु यह पूर्णरूप से व्रती की
श्रद्धा पर निर्भर करता हैं की, उद्यापन में पूजन कितना बड़ा या छोटा करना हैं या कितने ब्राह्मणों को भोजन
करवाना हैं, यह सब व्रती की
श्रद्धा तथा आर्थिक स्थिति पर निर्भर करता हैं।
एकादशी व्रतों का
उद्यापन करते समय भगवान श्री विष्णु की विशेष रूप से पूजा-अर्चना की जाती हैं,
साथ ही, हवन भी अनिवार्य रूप से किया जाता हैं। उद्यापन करने वाले व्रती
को दशमी के दिन एक समय भोजन करना चाहिए, तथाउद्यापन वाले शुभ
दिवस अपने जीवन-साथी सहित स्नानादि करके स्वच्छसफेद या पीले वस्त्र धारण करने चाहिए।
पूजा-स्थल को सुंदर रूप से सजाकर तथा प्रत्येक पूजन सामग्री अपने निकट रखकर भगवान विष्णु
तथा लक्ष्मीजी की षोडशोपचार से आराधना की जाती हैं। पवित्रीकरण, भूत-शुद्धि तथा शांति-पाठ के पश्चात गणेश-पूजन
आदि की प्रत्येक क्रियाएं की जाती हैं।
ekadashi udyapan
एकादशी व्रत के
उद्यापन में 12 महीने की
एकादशियों के निमित्त 12
ब्राह्मणों को पत्नी सहित निमंत्रित किया जाता हैं। एक पूजन करवाने वाले आचार्य रहते
हैं, उन्हें भी पत्नी सहित
आमंत्रित करना चाहिए। एकादशी व्रतोद्यापन पूजा में कलश स्थापना हेतु तांबे के कलश
में चावल भरकर रखने का विधान हैं। अष्टदल कमल बनाकर भगवान विष्णु तथा माता लक्ष्मी
का ध्यान एवं आह्वान सहित षोडशोपचार विधि से पूजन किया जाता हैं। साथ ही, इस दिवस भगवान कृष्ण,
श्रीराम, अग्निदेव, देवराज इंद्र, प्रजापति,
विश्वदेव तथाब्रह्माजी आदि का भी आह्वान किया जाता हैं।
इसके पश्चात मंत्रों का उच्चारण करते हुए भगवान को प्रत्येक प्रकार की सेवाएं तथा पूजन
सामग्री अर्पित की जाती हैं। वैदिक विधान के अनुसार भगवान की स्वर्ण प्रतिमा,
स्वर्ण आभूषणों, स्वर्ण सिंहासन, छत्र, चमर, पंचरत्न, दर्जनों मेवों, अनेक प्रकार के अनाजों तथा विविध फलों आदि का प्रयोग
करना चाहिए। किन्तु, भगवान
की पूजा-आराधना तथा हवन में कौन सी वस्तुओं का तथा कितनी-कितनी मात्रा में प्रयोग
किया जाए, यह पूर्ण प्रकार से जातक की श्रद्धा तथा सामर्थ्य
पर निर्भर करता हैं।
पूजन के पश्चात
हवन होता हैं तथा आचार्य सहित ब्राह्मणों को फलाहारी भोजन करवाकर पूजा में
प्रयुक्त प्रत्येक वस्तुएं, पाँच
प्रकार के वस्त्र, जूते,
छाता, पांच बर्तन तथा पलंग एवं घरेलू उपयोग की अनेक सामग्री
दक्षिणा के रूप में देने का विधान हैं। कितने ब्राह्मणों को भोजन कराया जाए तथा
आचार्य एवं अन्य ब्राह्मणों को कौन-कौन सी वस्तुएं दान दी जाएं, यह आपकी भावना तथा श्रद्धा का विषय हैं।
एकादशी
व्रत का उद्यापन में ध्यान देने योग्य नियम
१)24
एकादशियां अर्थात सम्पूर्ण 1 वर्ष का व्रत पूर्ण होने पर एकादशी व्रत का उद्यापन करना चाहिए।
२)मार्गशीर्ष
महीने में व्रत का उद्यापन करना शुभ माना जाता हैं।
३)जिस
महीने में सूर्य या चन्द्र ग्रहण ना हो, ऐसी एकादशी के व्रत के पश्चात ही व्रत का समापन करना चाहिए।
४)व्रत उद्यापन
में आदर सहित पूजा कराने वाले एक आचार्य तथा कम से कम 12 (बारह) विद्वान
ब्राह्मणों को पत्नी-सहित अपने घर पर आने के लिए आमंत्रित करना चाहिये।
५)ब्राह्मणों
तथा आचार्य को वैदिक विष्णु भगवान के मंत्र का जप करना चाहिये तथा विधिपूर्वक पूजा
तथा स्तुति करनी चाहिए।
६)हवन
के लिये वेदी बनाये तथा संकल्पपूर्वक वेदोक्त मन्त्रों से हवन करना चाहिए।
७)उद्यापन
की पूजा विधि आचार्य के द्वारा संपन्न कराई जाने के पश्चात प्रत्येक ब्राह्मण,
आचार्य तथा उनकी पत्नियों को भोजन अवश्य
कराना चाहिए।
८)भोजन
कराने के पश्चात प्रत्येक अतिथि को यथायोग्य कपड़े तथा उचित दक्षिणा देकर उनका
आर्शीवाद ग्रहण करना चाहिए।
९)उद्यापन
विधि निर्विघ्न रूप से संपन्न होने के पश्चात किसी उचित सज्जन निर्धन व्यक्ति को धन
या वस्त्र का दान अवश्य करना चाहिए।
१०)उद्यापन
करने के पश्चात भी आप निरंतर एकादशी का व्रत कर सकते है।
No comments:
Post a Comment