हमारी धार्मिक वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत हैं। हिन्दू धर्म की जानकारी, वैदिक उपाय, व्रत-त्योहार पूजन विधि, पौराणिक व्रत कथा, पूजा शुभ मुहूर्त, राशिफल, भविष्यवाणी, कुण्डली जैसी भिन्न-भिन्न प्रकार के ज्योतिष शास्त्र लेख व जानकारियाँ अपने परिवारजन तथा मित्रगण से अधिक से अधिक शेयर करे। धन्यवाद!
दोस्तों, स्वयं भोजन
करने से पूर्व भगवानजी को भोग लगाने से मनुष्य के प्रत्येक पापकर्म का नाश हो जाता
है तथा उसे पुण्य प्राप्त होता है। कोई भी पूजा भगवानजी को भोग लगाए बिना अधूरी मानी
गयी हैं। गणेश चतुर्थी के पर्व पर महिलाएं श्रीगणेश महाराज को प्रसन्न करने के लिए
भिन्न भिन्न प्रकार के लड्डू और मोदक बनाती हैं। किन्तु प्रत्येक दिवस एक ही प्रकार
का भोग अरोचकता कारण बन जाता है, क्योकि जिसप्रकारहममनुष्य निरंतर एकहीप्रकारके भोजन सेव्याकुल होजातेहैं,
उसी प्रकारश्रीगणेशजीकोभीप्रत्येकदिवसयातिथिपरभिन्न-भिन्न प्रकार
के लड्डूओंकाभोगलगाना अनिवार्य है।
दोस्तों, आज हम आपको बताएँगे कि, भगवान श्री गणेशजी को कौन से
तिथि पर लड्डू का भोग लगाने से वे अत्यंत प्रसन्न होते है तथा अपनी कृपादृष्टी आप
पर बना कर आपकी समस्त मनोकामनाए पूर्ण करते हैं।
किसतिथि भगवान् श्रीगणेश जीकोकौन से लड्डू का भोग लगाये
No comments:
Post a Comment