सावन का महीना कब से शुरू हैं | श्रावण मास सोमवार व्रत कब से हैं 2021 | Sawan Kab se Start hai
![]() |
Sawan Kab se Start hai |
करपूर गौरम करूणावतारम, संसार सारम भुजगेन्द्र
हारम ।
सदा वसंतम हृदयारविंदे, भवम भवानी सहितं नमामि ॥
चातुर्मास के प्रथम मास को ही श्रावण मास कहा जाता हैं। श्रावण शब्द, श्रवण से बना हैं जिसका अर्थ होता हैं सुनना, अर्थात सुनकर धर्म को समझना। वेदों के ज्ञान को ईश्वर से सुनकर ही ऋषियों ने समस्त प्राणियों को सुनाया था। सावन का महीना भक्तिभाव तथा सत्संग के लिए विशेष होता हैं। सावन के मास में विशेष रूप से भगवान शिव, माता पार्वती तथा श्री कृष्णजी की पूजा-अर्चना की जाती हैं। भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त करने हेतु सम्पूर्ण सावन के मास को अत्यंत शुभ व फलदायक माना जाता हैं। अतः भगवान शिव को प्रसन्न करने हेतु समस्त भक्तगण श्रावण मास के दौरान विभिन्न प्रकार से व्रत तथा उपवास रखते हैं।
श्रावण मास के दौरान समस्त उत्तरी भारत के राज्यों में सोमवार का व्रत अत्यंत शुभ माना जाता हैं। कई भक्त सावन मास के प्रथम सोमवार के दिन से ही सोलह सोमवार उपवास का प्रारम्भ करते हैं। श्रावण मास में प्रत्येक मंगलवार भगवान शिव की पत्नी देवी पार्वती माँ को समर्पित होते हैं। श्रावण मास के दौरान मंगलवार का उपवास मंगल-गौरी व्रत के रूप में जाना जाता हैं।
वैसे तो प्रत्येक सोमवार भगवान शिव की उपासना के लिये उपयुक्त माना जाता हैं किन्तु सावन के सोमवार का महत्व अधिक माना गया हैं। श्रावण के सोमवार व्रत की पूजा भी अन्य सोमवार व्रत के अनुसार की जाती हैं। इस व्रत में केवल एकाहार अर्थात एक समय भोजन ग्रहण करने का संकल्प लिया जाता हैं। भगवान भोलेनाथ तथा माता पार्वती जी की धूप, दीप, जल, पुष्प आदि से पूजा करने का विधान हैं। शिव पूजा के लिये सामग्री में उनकी प्रिय वस्तुएं भांग, धतूरा आदि भी रख सकते हैं। सावन के प्रत्येक सोमवार भगवान शिव को जल अवश्य अर्पित करना चाहिये। रात्रि में भूमि पर आसन बिछा कर शयन करना चाहिये। सावन के पहले सोमवार से आरंभ कर 9 या 16 सोमवार तक लगातार उपवास करना चाहिये तथा उसके पश्चात 9वें या 16वें सोमवार पर व्रत का उद्यापन अर्थात पारण किया जाता हैं। यदि लगातार 9 या 16 सोमवार तक उपवास करना संभव न हो तो आप केवल सावन के चार सोमवार इस व्रत को कर सकते हैं।
सावन के सोमवार का व्रत 2021
इस वर्ष, श्रावण सोमवार का व्रत कब से प्रारम्भ हैं तथा कब तक किया जाएगा?
सावन सोमवार व्रत 2021
उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखण्ड, छत्तीसगढ़, बिहार तथा झारखण्ड के लिए सावन के सोमवार का व्रतश्रावण सोमवार व्रत 2021
श्रावण प्रारम्भ
25 जुलाई 2021
रविवार
प्रथम श्रावण सोमवार व्रत
26 जुलाई 2021
सोमवार
द्वितीय श्रावण सोमवार व्रत
02 अगस्त 2021
सोमवार
तृतीय श्रावण सोमवार व्रत
09 अगस्त 2021
सोमवार
चतुर्थ श्रावण सोमवार व्रत
16 अगस्त 2021
सोमवार
श्रावण समाप्त
22 अगस्त 2021
रविवार
गुजरात, महाराष्ट्र, आन्ध्र प्रदेश, तेलंगाना, गोवा, कर्नाटक तथा तमिलनाडु के लिए सावन के सोमवार का व्रत
09 अगस्त 2021
सोमवार
प्रथम श्रावण सोमवार व्रत
09 अगस्त 2021
सोमवार
द्वितीय श्रावण सोमवार व्रत
16 अगस्त 2021
सोमवार
तृतीय श्रावण सोमवार व्रत
23 अगस्त 2021
सोमवार
चतुर्थ श्रावण सोमवार व्रत
30 अगस्त 2021
सोमवार
पंचम श्रावण सोमवार व्रत
06 सितम्बर 2021
सोमवार
श्रावण समाप्त
07 सितम्बर 2021
मंगलवार
The resultant record was broadly publicized for advertising functions . Some symbols may turn into scatters, bonuses or wilds and provides your play a lift. You may set off free spin rounds or win free spins instantly. 카지노사이트 Many on-line casino websites can give out free spins in several methods, including cashback, deposit incentives, offers, and jackpots.
ReplyDelete