Showing posts with label pita ji kya hai. Show all posts
Showing posts with label pita ji kya hai. Show all posts

16 April 2017

वो पिता जी होते है | Respect your Father




वो पिता जी होते है

वो पिता जी होते है

वो पिता जी ही होते है


 


जो अपने बच्चो   को अच्छे


विद्यालय में पढ़ाने के लिए


दौड भाग करते  है...


 


उधार लाकर donation भरते


है, जरूरत पड़ी तो किसी के भी


हाथ पैर भी पड़ते है


....... वो पिता जी होते हैं ।।


 


हर कॉलेज में साथ साथ


घूमता है, बच्चे के रहने के


लिए होस्टल ढुँढते है...


स्वतः फटे कपडे पहनते है


और बच्चे के लिए नयी जीन्स


टी-शर्ट लाते है


.......... वो पिता जी होते है ।।


 


खुद खटारा फोन चलाते है पर


बच्चे के लिए स्मार्ट फोन लाते है...


 


बच्चे की एक आवाज सुनने के


लिए, उसके फोन  में पैसा भराते है


....... वो पिता जी  होते है ।


 


बच्चे के प्रेम विवाह के निर्णय पर


वो नाराज़ होते है और गुस्से


में कहता है सब ठीक से देख


लिया है ना, "आप कुछ


समझते भी है?" यह सुन कर


बहुत रोते  है


.......वो पिता जी  होते हैं ।।


 


बेटी की विदाई पर दिल की


गहराई से रोते है,


मेरी बेटी का ख्याल रखना हाथ


जोड़ कर कहते है


......... वो पिता जी होते है ।।


 


 


पिता जी का प्यार दिखता नहीं है


सिर्फ महसूस किया जाता है।


माँ पर तो बहुत कविता लिखी


गयी है पर पिता जी पर नहीं।


पिता जी का प्यार क्या है दुनिया


को बता दो। 


सहमत हो तो इसे


ज्यादा से ज्यादा शेयर करे।


 


पिता जी जब दुखी होते हैं तो माँ की तरह नहीं रोते।


शायद इसलिए 90% पिता जी हार्ट अटैक से मर जाते हैं।


 


 so please Respect And Obey Father...


 


क्योंकि पिता जी.....पिता जी होते हैं


 



दोस्तों  सही लगे तो जरुर फोरवॅड करना ।।