• About Vinod Pandey
  • Contact Us
  • Priveacy Policy
  • Disclaimer
  • Terms of Service
  • Pages

    16 April 2017

    वो पिता जी होते है | Respect your Father




    वो पिता जी होते है

    वो पिता जी होते है

    वो पिता जी ही होते है


     


    जो अपने बच्चो   को अच्छे


    विद्यालय में पढ़ाने के लिए


    दौड भाग करते  है...


     


    उधार लाकर donation भरते


    है, जरूरत पड़ी तो किसी के भी


    हाथ पैर भी पड़ते है


    ....... वो पिता जी होते हैं ।।


     


    हर कॉलेज में साथ साथ


    घूमता है, बच्चे के रहने के


    लिए होस्टल ढुँढते है...


    स्वतः फटे कपडे पहनते है


    और बच्चे के लिए नयी जीन्स


    टी-शर्ट लाते है


    .......... वो पिता जी होते है ।।


     


    खुद खटारा फोन चलाते है पर


    बच्चे के लिए स्मार्ट फोन लाते है...


     


    बच्चे की एक आवाज सुनने के


    लिए, उसके फोन  में पैसा भराते है


    ....... वो पिता जी  होते है ।


     


    बच्चे के प्रेम विवाह के निर्णय पर


    वो नाराज़ होते है और गुस्से


    में कहता है सब ठीक से देख


    लिया है ना, "आप कुछ


    समझते भी है?" यह सुन कर


    बहुत रोते  है


    .......वो पिता जी  होते हैं ।।


     


    बेटी की विदाई पर दिल की


    गहराई से रोते है,


    मेरी बेटी का ख्याल रखना हाथ


    जोड़ कर कहते है


    ......... वो पिता जी होते है ।।


     


     


    पिता जी का प्यार दिखता नहीं है


    सिर्फ महसूस किया जाता है।


    माँ पर तो बहुत कविता लिखी


    गयी है पर पिता जी पर नहीं।


    पिता जी का प्यार क्या है दुनिया


    को बता दो। 


    सहमत हो तो इसे


    ज्यादा से ज्यादा शेयर करे।


     


    पिता जी जब दुखी होते हैं तो माँ की तरह नहीं रोते।


    शायद इसलिए 90% पिता जी हार्ट अटैक से मर जाते हैं।


     


     so please Respect And Obey Father...


     


    क्योंकि पिता जी.....पिता जी होते हैं


     



    दोस्तों  सही लगे तो जरुर फोरवॅड करना ।।






    No comments:

    Post a Comment